आबकारी विभाग की कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध 14 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज –
आबकारी विभाग की कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध 14 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज
कटनी ()- जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम के लिये विशेष अभियान संचालित है। जिसके तहत शुक्रवार को विभागीय अमले द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर कार्यवाही की गई है।सहायक आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट के नेतृत्व में आबकारी वृत्त बहोरीबन्द तथा बडवारा द्वारा ग्राम साडा, बरही, पटना, बिचपुरा, जाजागढ, बहिरघटा तथा ग्राम चपहनी में आबकारी उडनदस्ता की संयुक्त ए तथा बी टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें 15.5 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 2905 किलोग्राम महुआ लाहन आबकारी अमले द्वारा जप्त किया गया है। साथ ही संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 14 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 1 लाख 48 हजार 535 रूपये है।