सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील
सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील
कटनी – निगम प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाकर स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है। सहयोगी संस्था के माध्यम से आमजनों के बीच पहुंचकर स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छ र्स्वेक्षण 2021 की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाकर नगर को साफ सुथरा रखनें मे निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की जा रही है। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सुनील सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सहयोगी संस्था के साथ मिलकर आज प्रातः 9ः30 पर बस स्टेण्ड परिसर में थीमेटिक डाईव के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान उपस्थित जनों द्वारा बस स्टेण्ड परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पन्नियों को एकत्रित करनें का काम किया जाकर क्षेत्रीय व्यापारियों एवं आमजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होनें वाले दुष्परिणामों के संबंध में अवगत कराते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करनें की अपील की गई।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी स्वा.अधिकारी एम.एल.निगम उपयंत्री रवि हनोते, स्वचछता निरीक्षक संजय कावडे सहित ओम साई विजन के सदस्यों आई.सी.यू.सी. कंसल्टंेट की उपस्थिति रही।
प्रभात फेरी के माध्यम से जगाई जा रही स्वच्छता की अलग।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत नगर की सुचारू सफाई के साथ साथ नागरिकों की सहभागिता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूता हेतु निगम प्रशासन द्वारा अपनी सहयोगी संस्था के माध्यम से आज प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड, जालपा देवी वार्ड जालपा देवी मंदिर मार्ग, गुरूनानक वार्ड स्टेशन रोड, रधुनाथ गंज वार्ड के बाजार क्षेत्र, ईश्वरी पुरा वार्ड, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड जिला चिकित्सालय मार्ग की विभिन्न गलियों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाकर स्वच्छता नारों के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाई गई।