बाइक की ठोकर से महिला की मौत

फोटो-08, 09
गोहपारू। थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर 3:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही बाइक से ठोकर लग जाने से एक महिला की मौत हो गई। घटना गोहपारू थाने से 2 किलोमीटर दूर ग्राम करुवा की है जहां ज्ञानवती पति शंकर कोल उम्र 32 जंगल से लकड़ी बीनकर कई महिलाओं के साथ लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार जो तेज रफ्तार से गलत साइड से आकर महिला को ठोकर मार दिया। वही घायल महिला को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में भर्ती कराया गया जहां समय पर उपचार न मिलने की वजह से महिला की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ना होने से नर्सों के द्वारा करीब 2 घंटे तक इलाज में लापरवाही की जा रही थी, जिसकी वजह से इलाज के अभाव में महिला ने दम तोड़ दिया ।
शराब के नशे में थे बाइक सवार
करुआ ग्राम में जिस दुर्घटना से महिला की मौत हुई उन बाइक सवार दोनों शराब के नशे में थे ठोकर लगते ही महिला दूर फीका गई इनके साथ ही गलत साइड से अचानक आई हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक द्वश्च 18 ड्ड 3858 ने ठोकर मार दी।जहां महिला की हालत ज्यादा खराब होने से ग्रामीण की मदद से गोहपारू अस्पताल भेज दिया गया वही बाइक सवार घायलों को भी उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।बाइक चालक पास के ही ग्राम पटोरी के निवासी हैं।जहां इसकी सूचना गोहपारू थाने में दी गई सूचना मिलते ही मोके पर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार अपने स्टाफ के साथ पहुच कर उचित कार्यवाही की गई।
108 के इंतजार में गई महिला की जान
घटना के सम्बंध में जब बीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला को स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उपचार दिया जा रहा था।लेकिन उसकी हालत ज्यादा खराब होने लगी जहा 108 को सूचना दे दी गई थी लेकिन उसके आने में काफी देर हो चुकी थी तो महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया था।गोहपारू ब्लाक में केवल एक ही 108 वाहन सेवा दे पा रहा है। जो कि पॉइंट मिलने पर अन्यत्र स्थान पर होने की वजह से समय पर पहुच नही पाते जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो जाया करती है।