ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त

शहडोल। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को रोकने तथा भाड़े में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक ऑनर एसोसिएशन की तीन दिवसीय हड़ताल रविवार को समाप्त हुई, इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में उल्लेख किया कि जब डीजल 63 रूपये थे, तब भाड़ा तय हुआ था, लेकिन अब 94 रूपये हो जाने के बाद भी भाड़ा नहीं बढ़ा है। इसलिए भाड़ा बढ़ाने के साथ डीजल के दाम घटाए जाए, इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष के साथ सचिव श्रीचंद गुरूदासनी, रमाकांत चतुर्वेदी, राजदीप गुप्ता, गुलाम साबिर, मोहम्मद सोहेल, शहबाज आलम, मनवीर सिंह, साहाब भाई, सतीश मिश्रा, शाद फारूकी, माज फारूकी, मासूक हुसैन, बृजेश पाण्डेय, चिंटू, पिंटू मुख्य रूप से मौजूद रहे। ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया ने समस्त ट्रक संचालक व ट्रांसपोटर्स का आभार व्यक्त किया, हड़ताल के दौरान राहगीरों को व अन्य वाहन चालकों को मॉस्क बांटकर समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।
ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार प्रदर्शन किया, ट्रक यूनियन के तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया, साथ ही मोहम्मद जकरिया ने सैकड़ों की संख्या में जहां मास्क बांटे, वहीं भूखों को खाना भी खिलाया।