पुलिस गिरफ्त में आये 24 जुआरी

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दी दबिश
शहडोल। जिले में जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश दी जिसमें शहडोल थाना क्षेत्रान्तर्गत रविवार को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि 04 अलग-अलग स्थान पर कुछ लोग तास के पत्तों से रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दरभंगा चौक में दबिश देकर मो. अरसाद पिता मो. इस्माइल खान उम्र 22 वर्ष, .इरफान पिता मो. सहबान उम्र 20 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला, संजय कछवाहा पिता स्व. बृजवासी कछवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी सब्जी मंडी के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 410 रुपये, अर्बन स्कूल के पास से मो. कादिर पिता मो. गुलाम उम्र 26 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला शहडोल, हासिम पिता मो. नाफीस उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 30/39 पुरानी बस्ती एवं अल्ली पिता मन्ना खान निवासी इतवारी मोहल्ला के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 350 रुपये एवं सब्जी मंडी में संजय कुशवाहा पिता रामलाल कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, सफीक उर्फ भैया पिता मो. हनीफ उम्र 42 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला एवं मनोज पिता कमला प्रसाद यादव उम्र 34 वर्ष निवासी कोरियान मोहल्ला पुरानी बस्ती के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 480 रुपये तथां झगरहा चबुतरा में दबिश देकर बब्बू लाल पटेल पिता राम शोभित पटेल उम्र 54 वर्ष, अरविंद पटेल पिता शम्भूलाल पटेल उम्र 26 वर्ष, दिनेश पटेल पिता सोहन पटेल उम्र 24 वर्ष एवं शिवम पटेल पिता रज्जन पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी झगरहा के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 390 रुपये ज़ब्त किया।
धनपुरी में भी पकड़ाये जुआरी
धनपुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुरानी बस्ती में दबिश देकर मोहम्मद साजिद उर्फ सिज्जू खान पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं 18 बाजार मोहल्ला धनपुरी एवं मोहम्मद साजिद पिता मो. अब्दुल सहीद उम्र 36 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती धनपुरी के संयुक्त कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 3120 रुपये, वहीं गोहपारू पुलिस सूचना पर रामप्रसाद शर्मा पिता कालूराम, सर्वेश मिश्रा पिता कोदूलाल, दुलारे महरा पिता जेठूआ महरा, लाले केवट पिता कोल्ली केवट एवं संतोष तिवारी पिता वरीभद्र तिवारी सभी निवासी चुहिरी के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 1300 रुपये एवं पुन: ग्राम सिंधनिया में दबिश देकर वहां से के.पी. सिंह पिता लंके सिंह निवासी वास्तारा, रामटहल रजक पिता रामदीन रजक निवासी उचेहरा, विनोद कुमार पिता बिकई प्रसाद केवट निवासी चुहिरी एवं राधिका साहू पिता कमला साहू निवासी सिंगिनिहा के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 900 रुपये ज़ब्त किया। पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है।