5 दिवसीय एनसीसी शिविर सम्पन्न

शहडोल। नगर में विगत 25 फरवरी से शुरू हुए एनसीसी सी सर्टिफिकेट शिविर का एनसीसी शहडोल की यूनिट 7 म.प्र. (ई) कम्पनी एनसीसी, शहडोल में कैम्प कमाण्डेट कर्नल एन. के. यादव के दिशा निर्देश अनुसार सूबेदार रविन्द्र यादव के मार्गदर्शन में शिविर का समापन किया गया, जिसमें कर्नल एन. के. यादव द्वारा शिविर प्रतिभागियों को कैंप प्रमाण पत्र प्रदान किया और कैडेटस को संबोधित करते हुए एनसीसी के उद्देश्य उसके लाभ, नियम और एक कैडेट के जीवन में एनसीसी द्वारा होने वाले सफलतम परिणामों को बतलाया, साथ ही कोविड-19 के नये वायरस के बारे में लोगों और समाज में जागरूकता फैलाने के लिये कैडटस से अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मास्क लगाने और कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें और देश सेवा के साथ ही अपने माता-पिता, गुरूजनों, वृद्ध, असहाय लोगों की सेवा व सम्मान करने की प्रेरणा दी।
शिविर में पं शंभूनाथ यूनिवर्सिटी के एनसीसी अधिकारी ले. जी. एस. साण्डया, शासकीय नेहरू कॉलेज के ले. मनोज कुजूर, शासकीय तुलसी कॉलेज के अजय राज सिंह राठौर और आईजीएनटीयू अमरकण्टक के एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहें एवं कैडेटस को समयानुसार मार्गदर्शित करते रहें। यह शिविर आगामी परीक्षा की दृष्टि से अत्याधिक महत्वपूर्ण रहा हैं। जिसमें सभी कैडेटस को सैन्य विषय संबंधित कक्षाओं का अध्यापन किया और कई रोचक जानकारियां प्राप्त की, कैडेटस ने उत्साहपूर्वक शिविर का आंनद लिया। शिविर में प्रमुख दायित्व का निर्वास्न यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल एन. के. यादव और सूबेदार रविन्द्र यादव द्वारा किया गया, हवलदार सागर सिंह द्वारा कैडेटस की भोजन एवं एडम व्यवस्था, हवलदार वीरेन्द्र सिंह, हवलदार गजेन्द्र सिंह, रजिन्द्र सिंह, नायक धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार बी. के. पात्रा द्वारा कैडेटस की वैपन ट्रेनिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग आदि की कक्षाओं का कार्य संभाला गया। कार्यालय के एकाउन्टेंट बी. एल. रोहनी द्वारा वित्तीय प्रंबंधन, पी. के. बाजपेई द्वारा एडम व्यवस्था, हरिसिंह जाट और आशुुतोष श्रीवास्तव द्वारा टे्रनिंग संबंधी शिविर के महत्वपूर्ण कार्य प्रदाय किये गये। यह सभी कार्य कर्नल एन. के. यादव के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में किये गये। कर्नल एन. के. यादव द्वारा शिविर में संचालित सफलतम गतिविधियों हेतु सभी को हार्दिक बधाई दी, और शासकीय संस्थानों द्वारा अपेक्षित सहयोग के लिये धन्यवाद और आभार प्रदान किया।