एम्पलाई ऑफ द मंथ बनें गणेश

शहडोल। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए उनके हर माह किए गए कार्यों का मूल्यांकन स्थानीय विभाग के भोपाल स्तर कार्यालय पर किया जाता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को एम्पलाई ऑफ द मंथ के पुरस्कार से नवाजा जाता है, फरवरी माह के दौरान गणेश कुमार बैगा को एम्पलाई ऑफ द मंथ के लिए चुना गया, उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समस्त कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने भी उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि कनिष्ठ यंत्री के कार्य को अच्छे ढंग से निष्पादित करते हुए गणेश कुमार बैगा आने वाले महीनों में भी इस पद पर इस उपलब्धि को दोबारा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से और उसके साथ जुड़कर समाज आगे बढ़ता है।