दो युवकों पर हुआ चाकू से हमला

शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड परमठ के पास दो युवकों पर चाकू से हमले में घायल हो गया, खबर है कि उक्त सभी युवक नशे में थे, अचानक किसी बात को लेकर दो गुटो के बीच विवाद हो गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिराज पयासी के गले में चाकू के घाव लगे, इसके अलावा रामपाल के पीठ में तीन-चार जगह चाकू से वार किया गया, दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गये, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, वहीं चाकूबाजों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों की पहचान के लिए घायलों को कोतवाली ले जाया गया है।