छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र हो रहे परेशान,छात्रों से जुड़ी हर समस्या कों एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो-एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यंशू अंशू मिश्रा

0

छात्रवृत्ति न मिलने से छात्र हो रहे परेशान,छात्रों से जुड़ी हर समस्या कों एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो-एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यंशू अंशू मिश्रा

छात्रवृत्ति ना मिलने व बढ़ती फ़ीस के ख़िलाफ़ तिलक कालेज में एनएसयूआइ का उग्र प्रदर्शन।

 

 

कटनी ! कलेजों में बढ़ती फ़ीस व छात्र वृत्ति समय पर ना मिलने पर वैश्विक करोना महामारी के बाद से आम जन मानस अब जैसे तैसे अपना जीवन तेज़ी से बढ़ती महंगाई के साथ गुज़ार रहा है़ । जिसमें कलेजों में बढ़ती फ़ीस व छात्र वृत्ति समय पर ना मिलना भी गम्भीर समस्या बनती जा रही है़ ,जिससे बिफरी एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने तिलक कालेज में जमकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यंशू अंशू मिश्रा के निर्देश पर तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खतीक के नेत्रत्व में शांतिपूर्ण तरीक़े से ज़िले के अग्रणी महाविद्यालय तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देने जा रहे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरबरतापूर्वक पानी बरसाया व सभी को बलपूर्वक गिरफ़्तार किया।जानकारी देते हुए ज़िला प्रवक्ता विकास दुबे ने बताया की कलेजों में लगातार तेज़ी से फ़ीस वृद्धि हो रही हे,ज़िले भर के महाविद्यालयों में आज दिनांक तक छात्रवृत्ति नही आयी है़ ,जिससे गरीब छात्र का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हे। जिसके विरोध में हमारे संगठन द्वारा महाविद्यालय तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जा रहा था मौक़े पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा हमें वॉटर केनन चलाकर रोका व बलपूर्वक सभी को गिरफ़्तार किया। उन्होंने बताया कि छात्रों से जुड़ी हर समस्या एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो। हमारी माँगें पूरी ना होने पर लगातार छात्र हितों में चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन किए जाएँगे। सभी कार्यकर्ताओं को एनकेजे थाने लेजाकर मुचलके पर रिहा किया।आंदोलन में मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,आकाश कनोजिया, प्रिंश वंशकार, निखिल उपाध्याय, जगत सिंह चौहान, प्रवीण सिंह,लकी दुवे, रौबीन पांडे, राहुल सिंह, मोनू पटेल, अभय तिवारी, लकी पटेल, सुजीत पटवा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed