तहसील नक्शे में उर्पाजन केन्द्र, स्टोरेज, कैप एवं मनरेगा चबूतरो की करें मैपिंग : कलेक्टर

0

खाद्य आपूर्ति विभाग से अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग से अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर को जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल ने अवगत कराया कि 39 पंजीयन केन्द्रों में 13209 गेहॅू उत्पादक किसानो ने अपना पंजीयन कराया है एवं रकबा सत्यापन के माध्यम से 701 हेक्टेयर पूर्व वर्ष से कम दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च तक रकबा सत्यापन का कार्य सतत जारी रहेगा। कलेक्टर ने डीएम नॉन को बैठक में समय पर न आने पर कारण बताओं नोटिस देने के निर्देष जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उपायुक्त सहकारिता, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं डीएम सहकारिता सभी मिलकर जिले के सभी तहसीलों के नक्शे में उर्पाजन केन्द्र, स्टोरेज, कैप एवं मनरेगा चबूतरो की मैपिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएं कि उर्पाजन केन्द्रों से नजदीकी पीटीएस के दुकानों में खाद्यान्न भिजवाया जाएं, जिससे अनावश्यक खाद्यान्न परिवहन न हो। कलेक्टर ने तहसील ब्यौहारी के ग्राम सुखाढ़ जनकपुर, रमपुरपवा में मनरेगा से उर्पाजन चबूतरे बनाने के निर्देश दूरभाष से मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी श्रीमती प्रेरणा सिंह को दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासकीय गोदाम जो जीर्ण-शीर्ण हालात में है, उनका मरम्मत का प्रस्ताव भी शासन को भिजवाया जाएं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी किसानों का खाद्यान्न उर्पाजन का भुगतान शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि जिले में अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 04 मार्च से 10 मार्च तक हो रहे, कार्यक्रम में सभी स्थानो पर नोड़ल अधिकारी नियुक्त कर अन्न उत्सव कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को घर-घर राशन नोड़ल अधिकारियों के माध्यम से घर में ही उपलब्ध कराया जाएं। बैठक उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुंलता ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, डीएम सहकारिता बाई.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed