भू-माफियाओं को संरक्षण दे रहा पटवारी

शहडोल। जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत नगनौड़ी में पंचायत द्वारा आरक्षित गौशाला प्रयोजन हेतु भूमि पर भू-माफिया ने जबरन कब्जा कर लिए है, सरपंच द्वारा उक्त भूमि को माफियाओं से मुक्त कराने तहसीलदार से लेकर कमिश्नर संभाग तक चक्कर काट कर भ्रष्ट सिस्टम के आगे घुटने टेक दिए हैं।
कुछ दिन पूर्व किसान सम्मान निधि के वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिया था कि उनके जिले के समस्त पटवारी अपने अपने कार्य क्षेत्र के प्रति सोमवार और गुरुवार को ग्राम पंचायत में बैठकर किसानों एवं नागरिकों की समस्या सुनेंगे एवं राजस्व संबंधित कार्य करेंगे, अगर कही भी कोई पटवारी उक्त निर्देश का अवहेलना करता पाया गया तो, संबंधित जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई करूंगा, लेकिन अब देखना होगा की ग्राम नगनौड़ी के पटवारी पर कार्यवाही होती है या जिले के कलेक्टर पर, क्योंकि ग्राम नागनौड़ी में पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन किसी भी दिन नही किया गया।
पटवारी अनिल पटेल 20 साल से गृह क्षेत्र के आस-पास ही पदस्थ रहे है, जिससे दिन ब दिन कार्य के प्रति लापरवाह होते गए एवं उनके कार्य क्षेत्र के किसानों का कहना है की तत्काल पटवारी को हटाकर अन्य जगह पदस्थ किया जाए, अब देखना होगा की पटवारी का हुकूमत कायम रहता है या उनके ऊपर कोई कार्यवाही होती है।