महीनों से पानी को तरसते डोगरिया टोला में, जनपद सदस्य पवन चीनी के प्रयासों से हुआ बोर

0

अमलाई। जिले के ग्राम पंचायत बरगवां जनपद सदस्य पवन चीनी द्वारा डोगरिया टोला में बोर करवाया गया। ज्ञात हो कि जिले के बड़े पंचायतों में शुमार बरगवां के वार्ड क्रमांक 13-14 पर लगभग 1 महीने से स्कूल में लगे हुए बोर का पंप जल गया था। जिसे क्षेत्रीय लोगों द्वारा चंदा करके निकलवाने का भारी प्रयास किया गया, लेकिन ना ही वह निकल सका और ना ही पानी की कोई किल्लत दूर होने की पहल दिख रही थी। जिससे ग्रामीणों में भारी समस्या आन पड़ी थी और यहां के लोग लगभग 3 किलोमीटर दूर से पीने का पानी भरकर लाते थे। क्योंकि यहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण और कोल माइंस के संचालित रहने से अन्य बोर से निकलने वाले पानी पीने लायक नहीं होता है, रहने के लिए यहां पर तीन से चार हैंडपंप देखने भर के लिए लगे है। जबकि सच्चाई यह है कि लगभग 3,300 टीडीएस का पानी इन बोरो से निकलता है जो कि जहर से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है, इस क्षेत्र में प्राथमिक पाठशाला पर लगे शासकीय बोर के सहारे ही पानी मिल पाती थी जो कि 1 महीने से खराब पड़ा था और बनने का कोई चांस नहीं था। इस बीच पवन चीनी जनपद सदस्य ने भाग दौड़ कर अनूपपुर पीएचई से निवेदन करते हुए तत्काल नए बोर करवाए जाने की पहल की थी, जो साकार हो गया। जिससे डोगरिया टोला के लोगों में भारी खुशी देखी गई और यहां के रहने वाले ग्रामीणों ने अपने जनपद सदस्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जिसमें शिवा कोल, रामलाल कोल, भोले कोल, विनय कोल, उत्तम कोल, रामू कोल, ओम प्रकाश गोड़, सुषमा गोड़, मुन्नी दहिया, दीपा कोल, भार्गव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने धन्यवाद भी दिया, वहीं इस वार्ड में रहने वाली पंच सुमित्रा गोड़ का कहना है कि चीनी भैया जैसे जनपद सदस्य सभी को मिले जो हमेशा लोगों के लिए सामने खड़े मिलते हैं। वहीं इस मामले पर जनपद सदस्य पवन चीनी का कहना है कि खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के प्रयासों से यह सब कार्य हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed