समाज व देश का विकास महिलाओं के बिना संभव नहीं : कलेक्टर

0

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

शहडोल। किसी भी देश, समाज एवं घर का विकास तभी संभव है, जब उसमें महिलाओ की बराबर की सहभागिता हो, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो अथवा विकास के कार्य हो, हर कार्य को आगे बढ़ाने में महिलाओ की सहभागिता आवश्यक है। देश के अनेक क्षेत्रो में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हर आने वाली समस्याओं एवं कठिनाईयो में सदियों से अपना योगदान देती आईं हैं, आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें समाज बराबरी का दर्जा देकर उनको योगदान में मदद करें तथा उनके सम्मान को बढ़ाकर उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करें। उक्त विचार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने सेामार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रारंभ मेें जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत सोहागपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वैश्विक बीमारी कोविड-19 के समय महिलाओं ने शिक्षा, चिकित्सा, कुपोषण सहित अन्य सभी कार्याे में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया तथा स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओ ने मास्क इत्यादि का निर्माण कर आमजन को सुलभ कराने में मदद की।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं विकास के हर क्षेत्र में आगे आकर अपना निरंतर योगदान दें, जिससे देश और समाज विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि पुरानी रूढिवादियो ंको ध्यान में न रखते हुए महिलाओं को आगे बढऩे में मदद एवं सहयोग करें, तभी देश और समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम के अवसर पर रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने कहा कि, यह कार्यक्रम 8 से 10 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें 9 मार्च को सेफ सिटी कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा 10 मार्च को पॉक्सो एक्ट एवं सेफ सिटी कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त की किए। कार्यक्रम के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सोहागपुर श्रीमती ममता तिवारी, प्रशासक वन स्टाफ सेंटर श्रीमती सरोज सिंह, अधीक्षक बालिका सम्प्रेषण गृह श्रीमती संजीता भगत, महेश भगदेव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed