गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रहे ट्रक में लगी आग, ट्रक में लोड प्लास्टिक की कैरिट और 1 लाख 30 हजार रुपए नगद जलकर खाक

0

गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रहे ट्रक में लगी आग, ट्रक में लोड प्लास्टिक की कैरिट और 1 लाख 30 हजार रुपए नगद जलकर खाक

कटनी! जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक ट्रक पर आग लग गई। आग अत्यंत भीषण आग की लपटे दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कों दी गई ! जिसके बाद आग पर काबू पाया गया ! जानकारी कें अनुसार ट्रक में प्लास्टिक के कैरिट और 1 लाख 30 हजार रुपए नकद रखे हुए थे, जो जलकर खाक हों गए ! इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी कें अनुसार ट्रक गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रहा था, इसी दौरान स्लीमनाबाद और भेड़ा बायपास के पास बने पुल पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकरा गया। जिसके कारण ट्रक का डीजल टैंक फट गया और पुल की रैलिंग और ट्रक की रगड़ से जो चिंगारी निकल रही थी, उसकी वजह से आग लग गई। आग लगने की सूचना डायल 100 को दी गई। जिसके बाद मौके पर स्लीमनाबाद थाना प्रभारी  अजय सिंह पुलिस बल के पास पहुंचे।  ट्रक चालक ओम प्रकाश यादव नें जानकारी में बताया कि ट्रक में अंगूर रखने वाले प्लास्टिक के कैरिट लोड थे। ट्रक गाजीपुर उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद नासिक की ओर जा रह था। प्लास्टिक के कैरिट के अलावा ट्रक में 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, कपड़े और मोबाइल भी रखे हुए थे जो जलकर नष्ट हों गए ! बायपास में ट्रक में आग लगने के बाद करीब तीन घंटे तक आवागमन आंशिक रुप से प्रभावित रहनें कें बाद बहाल हुया । पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed