जमीनी विवाद में चली गोली, एक घायल मचा हडकंप
जमीनी विवाद में चली गोली, एक घायल मचा हडकंप
कटनी ॥ बरही थाना क्षेत्र के छिंदहाई पिपरिया गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष तरफ से गोली ! गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप सें घायल हों गया , जिसे उपचार कें लिए बरही अस्पताल लाया गया जहाँ सें प्रारंभिक उपचार के दौरान गोली लगने सें घायल कों जिला चिकित्सालय रिफर किया गया ! मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी ने मामले कों जाँच प्रारंभ कर दी है़ ! कटनी के बरही थाना अंतर्गत छिंदहाई पिपरिया गांव में पैतृक जमीनी को लेकर चल रहे विवाद में एक भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी। गंभीर हालत में चाचा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वारदात की सूचना पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबन्ध में बरही थाना प्रभारी टीआई संदीय अयाची ने बताया कि छिंदहाई पिपरिया गांव निवासी रमाशंकर पांडेय (65 वर्ष) और उनके बड़े रवि शंकर पांडेय के बीच छिंदहाई पिपरिया और नदावन गांव से लगी पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को जबलपुर के आधारताल थाना अंतर्गत रामपुर क्षेत्र में रहने वाले रविशंकर पांडेय का पुत्र सत्येन्द्र पांडेय छिंदहाई पिपरिया गांव आया था। सत्येन्द्र पांडेय द्वारा अपनेे चाचा से जमीन के दस्तावेज मांगे गए। जिस पर चाचा ने जमीन के दस्तावेज देने से इंकार कर दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और इसी बीच भतीजे सत्येन्द्र ने अपने चाचा रमाशंकर पांडेय पर गोली चला दी। गोली उपके पेट में लगी। गंभीर हालत में उन्हें पहले बरही अस्पताल ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल में रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ ! फिलहाल पूरे प्रकरण में जांच की कार्रवाई किया जा रहा है ।