शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक कें साथ निकली शिवबारात , ,अपार आस्था का केन्द्र बना नीलकठेश्वर धाम
शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक कें साथ निकली शिवबारात , ,अपार आस्था का केन्द्र बना नीलकठेश्वर धाम
कटनी। विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलैया पडखुरी स्थित नीलकठेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन किये गये।उद्योगपति समाजसेवी श्री बाबू ग्रोवर द्बारा इस वर्ष भी मंदिर में शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया।।मंदिर बडी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड उमडी।।शिवलिंग विसर्जन के साथ धूमधाम से शिवबारात निकली।।कटनी से जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं विवेक शुक्ला, जिला पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार संजय अग्रवाल, जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता भवानी तिवारी, जिला पत्रकार संघ के युवा संगठन मंत्री रोहित सेन, कार्यकारणी सदस्य मोनू ने भी शिवलिंग निर्माण में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया।।