अपहृत नावालिक वालिका को नोयडा से किया दस्तयाब
अपहृत नावालिक वालिका को नोयडा से किया दस्तयाब
कटनी ! थाना बड़वारा पुलिस द्वारा वर्ष 2019 मे अपहृत नावालिक वालिका को नोयडा ( उ.प्र . ) से किया दस्तयाब दिनाँक 17/05/2019 को कुसुमकली विश्वकर्मा पति स्व.बुद्धसेन विश्वकर्मा उम्र 50 साल निवासी झरेला थाना बड़वारा के द्वारा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 24/04/2019 को इसकी नावालिक लड़की उम्र 17 साल 6 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर मुड़वारा रेल्वे स्टेशन से भगाकर ले गया है ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना मे अपराध क्र . 215/19 धारा 363 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया! विवेचना दौरान अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु टीम गठित कर दिल्ली , गाजियाबाद भेजी गई थी जो अपहर्ता की दस्तयाबी न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु 5000 / – रूपये ईनाम की घोषणा की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी बड़वारा रोहित डोंगरे को टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया । अति . पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे , सउनि जयपाल सिंह , आर . चालक 422 अभय यादव , म.आर. 674 पूजा त्यागी , सैनिक 138 ब्रजेश सिंह के टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से प्राप्त काल डिटेल के आधार पर अपहर्ता की तलाश / दस्तयाबी हेतु टीम को नोयड़ा तरफ रवाना किया गया! टीम द्वारा ‘ C – 43 सेक्टर 56 नोयडा ( उ.प्र . ) जाकर अपहर्ता को दस्तयाब कर थाना लाया गया । बाद अपहर्ता के धारा 164 जा.फौ. के कथन माननीय न्यायालय से कराये जाते है । नावालिक वालिका की दस्तयाबी मे थाना बड़वारा प्रभारी उनि रोहित डोंगरे एवं उनकी टीम का सराहनीय कार्य रहा ।