कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश जारी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश जारी
कटनी – प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा समस्त नगर पालिक निगम के आयुक्त एवं समस्त संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं अनुशासन लागू किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके तहत नगरीय निकाय के वाहनों के माध्यम से कोरोना के प्रकरण में वृद्धि के परिप्रेक्ष्य में लाउडस्पीकर से शहर में अनिवार्यतः मास्क लगाने एवं परस्पर दूरी बनाये रखने की सलाह सतत् रुप से दिये जाने के लिये कहा गया है। शहर के मार्केट एरिया में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने, दुकानों में सोशल डिस्टेन्स एवं उपभोक्ताओं द्वारा मास्क के उपयोग संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सलाह सतत् रुप से दिये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक चौराहों पर यथा आवश्कता लाउडस्पीकर से मास्क के उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के संबंध में उद्घोषणा की व्यवस्था करने के लिये भी कहा गया है।