“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
कटनी – नेहरु युवा केंद्र कटनी के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च से 5 अप्रैल तक जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, जिनकी आज़ादी के स्वतंत्रता संग्राम में विशेष भूमिका रही, उन्हे ध्यान में रख युवा मंडलों/महिला मंडलों, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से पद यात्रा, सायकल रैली, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रीठी में पदयात्रा एवं साइकल रैली, ढीमरखेड़ा में साइकल रैली, विजयराघवगढ़ में कि़ला परिसर में हुए कार्यक्रम में योगदान देते हुये कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम के तहत समस्त गतिविधियों का आयोजन 5 अप्रैल तक परस्पर जारी रहेगा। मार्च माह के आगामी सप्ताह में आजादी का अमृत महोत्सव पर विकासखंड स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिसमें मूल रूप से देश की आज़ादी एवं स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर उपस्थित युवाओं के मत जानकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है की भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।