शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेशों को स्थगन पर राज्य शिक्षक संघ महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कटनी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेशों को स्थगन पर राज्य शिक्षक संघ महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कटनी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कटनी ॥ राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जे पी हल्दकार ने बताया कि संघ के प्रांतीय आव्हान पर राज्य शिक्षक संघ महिला मोर्चा की अगुवाई में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेशों पर रोक लगाते हुए जारी आदेशों को स्थगित कर दिया गया है जिसके विरोध में विकासखण्ड स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया। राज्य शिक्षक संघ महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरण पुराविया एवम् कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि खरे ने कहा कि मुख्यमंत्री म प्र शासन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवम् आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म प्र से हुई अधिकारी स्तर की वार्ता व विभाग द्वारा अखबारों में प्रकाशित प्रेसनोट के विपरीत प्रदेश के अध्यापकों के हितों पर कुठाराघात करते हुए रोक लगाना न्यायोचित नहीं है इस प्रकार की कार्यवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी ! महिला मोर्चा की जिला सचिव राजश्री रैकवार एवम् अनीता कोले ने कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति के उपरांत सेवा शर्तों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय म प्र के द्वारा विज्ञप्ति का प्रकाशन किया गया था उसके विंदु क्रमांक 05 में लेख  था कि समस्त सेवको को स्कूल शिक्षा विभाग के लिए क्रमोन्नति /समयमान / पदोन्नति के लिए आवश्यक सेवा अवधि की गणना में अध्यापक सेवा अवधि की भी गणना को लिया जाएगा। किन्तु विगत 08 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के जारी क्रमोन्नति आदेशों को स्थगित कर दिया गया है।राज्य शिक्षक संघ एवम् महिला मोर्चा उच्च कार्यालय स्तर से हिटलरशाही निर्देशों एवम् दोयम दर्जे के विभागीय अपेक्षित व्यवहार राज्य स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षक बर्दास्त नहीं करेगा। यदि यथाशीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो जिला से लेकर प्रांतीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अलका ठाकुर, रेखा शुक्ला,स्वेता सिंह, राजू भैया सिंह,रामनारायण बर्मन, अजय पटेल ,त्रिलोक सिंह, दुर्योधन सिंह सहित अनेक साथियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed