अवकाश के दिन भी निगम कार्यालय में प्रदान की गई बाकाया करों को जमा करने की सुविधा। , 15 मार्च सोमवार को श्री रामजानकी हनुमान वार्ड मे शिविर का आयोजन
अवकाश के दिन भी निगम कार्यालय में प्रदान की गई बाकाया करों को जमा करने की सुविधा। , 15 मार्च सोमवार को श्री रामजानकी हनुमान वार्ड मे शिविर का आयोजन
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशों के परिपालन में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के शेष बचे दिनों में नगारिकांे के निगम के बकाया करों को जमा करनें की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आज अवकाश के दिन रविवार को भी निगम कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष को खुला रखा जाकर बकाया कर जमा करनें की सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई।
प्रभारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि नागरिकों की सुविधा हेतु निगम प्रशासन द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन भी किया जाकर बकाया करों को जमा करनें की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आयोजित किये जानें वाले शिविरों के तहत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित दुर्गा चौक खिरहनी में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों को निगम के बकाया करों को जमा करनें की सुविधा प्रदान की गई। इसी क्रम में 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को श्री रामजानकी हनुमान वार्ड स्थित परौहा मार्केट के पास शिविर का आयोजन किया जावेगा। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें वित्तीय वर्ष की समाप्ती के शेष दिनों को दृष्टिगत रखते हुए नगारिकों से निगम कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष/ जोन कार्यालय अथवा आयोजित होेनें वाले शिविर स्थलों में पहुंचकर निगम के बकाया करों को जमा कर होनें वाली परेशानियों से बचने की अपील की है।