पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत छात्रों को थाना माधवनगर एवं सुरम्य पार्क का कराया गया भ्रमण
पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत छात्रों को थाना माधवनगर एवं सुरम्य पार्क का कराया गया भ्रमण
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में चलायी जा रही स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत आज शासकीय माध्यमिक शाला केरिन लाईन के छात्रों को थाना माधवनगर एवं सुरम्य पार्क कटनी का भ्रमण कराया गया ।