चोरी की योजना बना रहे चोरो की टोली कों पुलिस नें पकड़ा
चोरी की योजना बना रहे चोरो की टोली कों पुलिस नें पकड़ा
कटनी ॥ दिनांक 14/03/21 की मध्य रात्रि बरही के तालाब के किनारे गुप्ता की दुकान के पीछे मुखविर की सूचना मिली कि तीन संदिग्ध लडके नावालिग जैसे चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी संदीप अयाची के निर्देशन पर उनि . किशोर कुमार द्विवेदी , सहायक उपनिरी . नारायण सिंह . प्र.आर. कृष्ण कुमार शुक्ला , आर . 344 सूनील द्वारा घेरा बंदी करके दो नावालिग लडको को पकड़ा । एक लडका अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ! पुलिस द्वारा एक लड़के से पेचकश जप्ती किया एक लड़के से राड जप्ती की है।तीसरा नावालिग लडका छोटी आरी रखे था पूछताछ पर सभी के नाम स्पष्ट हुये तीनो नावालिग लड़को पर धारा 401 ताहि . का प्रकरण दर्ज कर किशोर न्यायालय कटनी मे पेश किया गया है ।