बगैर कागज के दौड़ रहे वाहन व बगैर हेलमेट के बाइक सवारों की बस स्टैंड चौकी पुलिस नें की चालानी कार्रवाई
बगैर कागज के दौड़ रहे वाहन व बगैर हेलमेट के बाइक सवारों की बस स्टैंड चौकी पुलिस नें की चालानी कार्रवाई
कटनी ॥ हाईवे के साथ आसपास सड़कों पर बगैर कागज के दौड़ रहे वाहन व बगैर हेलमेट के बाइक सवारों की चैकिंग के लिए कुठला थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा यातायात वाहन चालकों की चेकिंग की मुहिम चलाई है! बस स्टैंड पुलिस चौकी टीम ने मंगलवार को मुहीम चलाई। टीम में शामिल बस स्टैंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय , ट्रैफिक सूबेदार सहित जवान बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग की जहां एक के बाद एक बस स्टैंड मार्ग से निकल रहे वाहनों को चैक करना शुरू किया। इस बीच बगैर हेलमेट के बाइक चालकों को भी रोका। इन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था उनके चालान बनाए गए। चलाई मुहिम के बीच वाहनों पर चलानी करवाई की गई। मुहिम के बीच यातायात पुलिस ने बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी। साथ ही कहा कि सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई से बचने के लिए बगैर हेलमेट के चालक अपनी बाइक को दूसरे रूट पर लेकर पहुंचे। चलानी करवाई कर रही टीम के रवाना होने के बाद ही वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।