सहायक समिति प्रबंधक और प्रशासक की मिलीभगत से ऑपरेटर की फर्जी नियुक्ति, ढीमरखेड़ा तहसील के उपार्जन केंद्र दशरमन ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम को लिखित शिकायत देकर लगाया आरोप
सहायक समिति प्रबंधक और प्रशासक की मिलीभगत से ऑपरेटर की फर्जी नियुक्ति, ढीमरखेड़ा तहसील के उपार्जन केंद्र दशरमन ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम को लिखित शिकायत देकर लगाया आरोप
ढीमरखेड़ा-जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में इन दिनों खाद एवं सहकारिता विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी नियुक्तियां एवं नियम विरुद्ध कार्य हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि ढीमरखेड़ा तहसील के उपार्जन केंद्र दशरमन ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम को लिखित शिकायत देकर उपार्जन केंद्र मैं ऑपरेटर सौरभ गर्ग को पद से हटाकर सहायक समिति प्रबंधक के पुत्र अनुराग शुक्ला को नियुक्त किया गया है जबकि सहकारिता सेवा अधिनियम के तहत सहकारी समितियों में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अपने सगे संबंधी को समिति एवं उपार्जन कार्य में संलग्न नहीं किया जा सकता लेकिन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दशरमन के प्रबंधक सहायक समिति प्रबंधक एवं प्रशासक की मिलीभगत से शासन के निर्देशों को दरकिनार रखते हुए 5 साल से कार्यरत ऑपरेटर सौरभ गर्ग को बिना किसी कारण के निकालकर समिति सहायक प्रबंधक के पुत्र अनुराग शुक्ला को रख दिया है जिसकी शिकायत सौरभ गर्ग द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में की गई है
अनैतिक कार्यों का ऑपरेटर पर बना रहे थे दबाव
प्राप्त शिकायत अनुसार स्थानीय नेता एवं सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा पंजीयन में अनैतिक कार्य को कराने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन दशरमन ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा शासन के आदेशों को मानते हुए नेताओं एवं सोसाइटी कर्मचारियों से अनैतिक कार्य करने को मना कर दिया जिसके बाद उनके द्वारा सौरभ गर्ग को ऑपरेटर पद से हटवाने की धमकी देते हुए अंततः दशरमन उपार्जन केंद्र से सौरभ गर्ग को हटवा दिया गया ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुनः उन्हें ऑपरेटर पद पर नियोजन करने की कटनी कलेक्टर से मांग की है
चालू पंजीयन कार्य से बदला पासवर्ड
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि उपार्जन पंजीयन कार्य 25 जनवरी से 25 फरवरी तक चल रहा था दशरमन उपार्जन पंजीयन ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा 20 फरवरी तक पंजीयन किया गया लेकिन जब 22 फरवरी को पंजीयन कार्य करने के लिए सौरभ गर्ग पंजीयन कार्यालय में बैठे तो पोर्टल पर दशरमन समिति के ऑपरेटर का नाम सौरभ गर्ग के स्थान पर अनुराग शुक्ला दिखा और पासवर्ड भी बदल दिया गया ऑपरेटर सौरभ गर्ग द्वारा जिसकी जानकारी लिखित रूप से समिति प्रबंधक संतोष दुबे को दी समस्या का निराकरण ना होने पर ऑपरेटर द्वारा जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को शिकायत एवं ढीमरखेड़ा तहसील के ऑपरेटरों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था
इनका कहना- सपना त्रिपाठी एसडीएम ढीमरखेड़ा
शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर दोषियों के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी