94 वर्षीय शीला जी ने लगवाया कोविड-19 का टीका, दिया सन्देश, अपनी जिम्मेदारी निभायें, टीकाकरण करायें
94 वर्षीय शीला जी ने लगवाया कोविड-19 का टीका, दिया सन्देश, अपनी जिम्मेदारी निभायें, टीकाकरण करायें
कटनी ! गुरुवार को बड़े ही उत्साह से जिला अस्पताल पहुंचकर कटनी निवासी 94 वर्षीय श्रीमती शीला देवी खरे ने कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने जनसामान्य को सन्देश देते हुये कहा कि इस उम्र में मैने सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप सभी भी निभायें और जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, वो तो जरुर जाकर कोविड-19 का टीका लगवायें। उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक और 45 वर्ष से 59 वर्ष के चिन्हित बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिये विभिन्न जनपदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। 20 मार्च को जिले में 74 साईट्स पर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के व्यक्ति महज आधार कार्ड ले जाकर अपना कोविड-19 वेक्सीनेशन करा सकते हैं।