मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 97 आवेदकों ने सुनाई समस्यायें, संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 97 आवेदकों ने सुनाई समस्यायें, संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
कटनी ! मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 97 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है। जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 97 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिये गये हैं।