जधन्य हत्या कांड का पर्दाफाश , बहिन के बारे मे अश्लील बातें करने पर भाई नें की युवक की हत्या ॥ लात घूसों से मारपीट कर चाबी के चाकू नुमा छल्ले से युवक कें गर्दन मे किए तीन चार वार

0

जधन्य हत्या कांड का पर्दाफाश , बहिन के बारे मे अश्लील बातें करने पर भाई नें की युवक की हत्या ॥
लात घूसों से मारपीट कर चाबी के चाकू नुमा छल्ले से युवक कें गर्दन मे किए तीन चार वार

कटनी ॥ दिनांक 05/04/2021 को जरिए मोबाईल फोन के सूचना प्राप्त हुई कि बरही में कोलान मोहल्ला के आगे कब्रिस्तान के पास मैदान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मौके पर पहुंचकर देखा जो अज्ञात लाश को उसके चचेरे भाई राजेश कचेर निवासी बरही द्वारा मृतक को दिनेश उर्फ बग्घा पिता सियाराम कचेर उप -35 वर्ष , निवासी- बरही वार्ड क्र . 04 थाना बरही जिला कटनी के रूप में पहचान की गई । मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर के शव में सिर , नाक , मुंह , गर्दन , लिंग में व पीठ व पेट में घसीटने जैसी गंभीर चोटे होना पाई गई जो यथास्थिति से पुलिस अधीक्षक कटनी को अवगत कराया गया एवं फरियादी राजेश पिता कंछेदीलाल कचेर उन -42 वर्ष , निवासी- बरही वार्ड का 04 धाना अरही जिला – कटनी की रिपोर्ट पर मौके पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302 ता O ही का अपराध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी बरही एवं स्टाफ को हत्या के अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया । जो थाना प्रभारी बरही द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में तत्काल 2 टीम तैयार की गयी । जिसमें प्रथम टीम में उपनिरी 0 मीनाक्षी पन्द्रे , प्र 0 आर 0 286 महेश प्रताप सिंह , प्र 0 आर 0 4.37 व्यास प्रसाद गुप्ता जिन्हे मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर के परिजनों एवं दोस्तों से पूँछतांछ करने एवं उनके मोबाईल नम्बर की सी 0 डी 0 आर 0 , पी 0 एस 0 टी 0 एन 0 डाटा लेने हेतु निर्देशित किया एवं द्वितीय टीम में उनि किशोर कुमार द्विवेदी , प्र 0 आर 0 219 अजय पाठक , आर 0 64 अजीत सिंह जिन्हे मृतक के निवास स्थान से घटनास्थल तक के सी 0 सी 0 टी 0 व्ही 0 फुटेज चैक करने एवं संदेहियों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया । मृतक के शव की स्थिति को देखते हुए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी । जो उनि किशोर कुमार द्विवेदी द्वारा मृतक के निवास स्थान से घटनास्थल तक के समस्त सी 0 सी 0 टी 0 व्ही 0 फुटेज को बारीकी से चैक किया गया । जो शोभा जनरल स्टोर में मृतक दिनाँक 04/04/2021 के 19142 बजे अपनी पत्नी के साथ दुकान में सामान लेने आया था इसके बाद दिनांक 04/04/2021 के 07:31 बजे बाहर लगे कैमरे में एक मोटर सायकल जिसमें 03 व्यक्ति बैठकर निकलते हुए दिखाई दिए जो दुकान के बाहर एक चश्मदीद साक्षी बैठा था जिसने मोटर सायकल में सवार । व्यक्तियों को जाते हुए देखा था जिसने पूछताछ करने पर बताया कि मोटर सायकल होण्डा साईन कम्पनी थी जिसके दाहिनी तरफ टंकी दबी हुई थी एवं मोटर सायकल चालक सिर में नीले रंग की पट्टी बाँधे हुए था जो बीच में बैठा हुआ व्यक्ति मृतक के पहने हुए कपड़ों जैसा दिखाई दिया जिसे परिजनों को फुटेज दिखाकर पहचान कराई गई जिन्होंने बीच में बैट व्यक्ति को मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर के रूप में पहचान किए । जो मोटर सायकल व चालक के हुलिए के आधार पर पतासाजी की गई । जो उपरोक्त हुलिए के आधार पर संदेही रामलाल वर्मन पिता सुग्गन वर्मन उग्र- 28 वर्ष , निवासी- बरही धोबी मोहल्ला से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर उसकी बहिन पर पूर्व से बुरी नियत रखता था एवं पूर्व मे कैटरिंग के काम के दौरान उसकी बहिन के बारे मे गंदी – गंदी बाते करता था जो आरोपी रामलाल के मन मे रंजिश बन गयी थी जो दिनांक 04/04/2021 को रात्रि करीब 09:00 बजे अपने साथी विधि का उल्लघनकारी बालक निवासी धोबी मोहल्ला बरही के साथ योजनाबद्ध तरीके से अपनी मो.सा होंडा साइन क्रमांक एमपी 21 एमजी 3587 मे मृतक दिनेश उर्फ बग्धा कचेर को उसके घर के पास से बैठालकर ददरा टोला तरफ ले गया जो तीनों लोगों ने जाकर ददरा टोला से कच्ची शराब खरीदी इसके बाद कब्रिस्तान के पास के मैदान बरही मे बैठकर शराब पी एवं शराब पीने के दौरान मृतक दिनेश उर्फ बग्धा कचेर , आरोपी रामलारन वर्मन की बहिन के बारे मे अश्लील बातें करने लगा जो उसी बात पर से आरोपी रामलाल वर्मन व विधि का उल्लंघनकारी बालक ने मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर को लात घूसों से मारपीट किया व जान से मारने की नियत से रामलाल वर्मन ने हाथ मे लिये चाबी के चाकू नुमा छल्ले से मृतक दिनेश उर्फ बग्घा कचेर के गर्दन मे तीन चार वार किये इसके बाद मृतक की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने के उददेश्य से मृतक दिनेश कचेर को रामलाल वर्मन व विधि का उल्लंघनकारी बालक ने पहले करीब 10 मीटर घसीटा इसके बाद दोनो आरोपीगण मृतक को उठाकर पास मे स्थित कुए मे फेकने के लिये लेकर जा रहे थे जो पास मे एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी जो मृतक को मैदान में ही छोड़कर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमजी 3587 से भाग जाना बताये । हत्या की इस घटना के संबंध मे परिजनों की ओर से संदेह के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी जो सीसीटीव्ही फुटेज के लगातार अवलोकन व पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के सारगर्भित निर्देशों के पालन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही संदीप आयाची के नेतृत्व मे उप ० निरी मीनाक्षी पन्द्र , उप o द्विवेदी , उनि नीरज दुबे प्रभारी साइबर सेल कटनी , आर सतेंद्र सिंह साइबर सेल कटनी , प्र प्रताप सिंह , प्र 0 आर 0 219 अजय पाठक ,, प्र 0 आर 0 437 व्यास प्रसाद गुप्ता , आर 0 64 अजी विवेक श्रीवास्तव , आर 705 सौरभ पटेल के सार्थक प्रयास के बाद जघन्य हत्याकांड के आरोपियों रामलाल वर्मन पिता सुग्गन वर्मन उम्र 28 साल व विधि का उल्लंघनकारी बालक दोनो निवासी धोबी मोहल्ला बरही को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त आरोपीगणों से घटना से संबंधित खून आलूदा कपडे व घटना में प्रयुक्त खून से सना हुआ चाकूनुमा छल्ला जप्त किया गया । महत्वपूर्ण भमिका सम्पूर्ण घटनाक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के सारगर्भित निर्देशों के पालन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही संदीप आयाची के नेतृत्व मे उप 0 निरी 0 मीनाक्षी पन्द्रे , उनि किशोर कुमार द्विवेदी , उनि नीरज दुबे प्रभारी साइबर सल कटनी , आर सतेंद्र सिंह साइबर सेल कटनी , प्र 0 आर 0 286 महेश प्रताप सिंह , प्र 0 आर 0 219 अजय पाटक , , प्र 0 आर 0 437 व्यास प्रसाद गुप्ता , आर 0 64 अजीत सिंह , आर 701 विवेक श्रीवास्तव , आर 705 सौरभ पटेल थाना प्रभारी बरही जिला कटनी ( म.प्र ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed