बाइक-ट्रक की भिड़ंत में पिता की मौत, पुत्र घायल

(रामनारायण पांडे)
जयसिंहनगर:- थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 को थाने के सामने वाली में दोपहर तकरीबन 12:15 में दुकान से किराना सामान लेकर घर की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को शहडोल से रीवा की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक MP 19 HA 6390 ने टक्कर मार दीl बाइक-ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार मदन सिंह, पिता श्यामलाल सिंह, निवासी ग्राम कुंडा टोला, वनसुकली कि गंभीर चोटें आने से मृत्यु हो गई, जबकि पुत्र ओम प्रकाश सिंह कि घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में उपचार चल रहा हैl.
महिला पुलिस ने दिखाई दरियादिली:- जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एसआई प्रीति कुशवाहा व आरक्षक संध्या सिंह बघेल को जब एक्सीडेंट की सूचना मिली तो उन्होंने ऑटो द्वारा पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले आएl