*प्राइवेट वार्ड को बनाया जाए कोविड वार्ड-एज़ाज़ खान*

शहङोल,कोरोना जैसे घातक महामारी को देखते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस के युवा नेता एज़ाज़ खान ने बयान जारी करते हुए जिला प्रसासन से मांग करते हुए कहा है कि जिस तरह से देश के साथ साथ प्रदेश और हर जिले कस्बे में कोरोना नामक बीमारी भयभीत रूप ले रहा है और हाल ही में शहर में एक साथ कई मौते होना मन को पीड़ित कर रहा है,शहर में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ने से मेडिकल कालेज जैसे जगह पर मरीजो को बेड के लिए नो इंट्री का बोर्ड चस्पा कर जानकारी दी जाती है और अन्य सुविधाओ के अभाव में मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिसको देखते हुए कांग्रेस के युवा नेता एज़ाज़ खान ने जिला प्रसासन से मांग की है कि कोरोना संक्रमित नॉर्मल मरीजो को मेडिकल कालेज रिफर न करके जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड और आस पास के हॉस्टल,स्कूलों को कोविड वार्ड बना कर कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज किया जाना चाहिए जिससे मरीजो को आसानी से सुविधा मिल सके और मेडिकल कालेज में जाने वाले मरीजो को आसानी से बेड और और अन्य सुविधाए उपलब्ध हो सके,जिला प्रसासन से निवेदन है कि कोरोना जैसे महामारी और संक्रमित मरीजो की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अतिशिघ्र ही कोविड वार्ड बना कर सुविधा मुहैया कराया जाए,,,