कोरोना से लड़ाई में वालेंटियर कर रहे प्रसाशन का सहयोग कही करा रहे टिकाकरण में सहयोग तो कहीं पुलिस कर्मियों को पिला रहे चाय कोरोना से लड़ाई हेतु

0

 

अनुपपुर जिले में मैं भी कोरोना वालेंटियर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक कुल 1400 लोगो ने अपनी स्वेक्षिक सेवाएं देने हेतु पंजीयन कराया है।।जिसमें से कई वालेंटियर अलग अलग गतिविधियों में कार्य कर रहे है जिसमें टीकाकरण में सहयोग,मास्क लगाने हेतु लोगो को प्रेरित करना,निःशुल्क मास्क वितरण, रेलवे स्टेशन में थर्मल स्केनिंग, जागरूकता नारों के दीवाल लेखन ,पुलिश प्रसाशन का सहयोग नाकों पर ,कोरोना मरीजो को दवा पहुँचाने जैसे कार्य है।

इसी क्रम मे कोतमा मे कोरोना स्वयंसेवको द्वारा सेवाभाव से सभी जगहों में तैनात पुलिस कर्मियों को चाय पानी पिलाया गया । इस कार्य मे कोरोना वालेंटियर रवी सोनी व साथियों का सहयोग रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में कोरोना वालंटियर महेश नापित रवि राठौर के द्वारा कोरोना के जांच, टीकाकरण में सहयोग करते हुए लोगों से अनुरोध किये की दूर दूर रहे और सामाजिक दूरी बनाए रहे मास्क लगाए एवम् सैनिटाइजर का उपयोग करे ।

कोरोना वोलेंटियर्स अमलाई ने चचाई थाना के साथ शहडोल एवं अनूपपुर जिले के बॉर्डर पर आने जाने वाले मुसाफिर की जांच की गई जिसमें अमलाई कालरी वालंटियर संजय शुक्ला, मनीष चौहान, मोहम्मद फिरोज, गोपाल गौतम शामिल रहे।

कोरोना वालेंटियर वैभव जैन व प्रशांत मिश्र के प्रयासों से आज एक कोरोना मरीज को गम्भीर हालत में वाहन की व्यवस्था कर कोविड़ केयर सेंटर कोतमा में भर्ती कराया गया।कोरोना वालेंटियर दीपेश द्वारा प्रतिदिन रेलवे स्टेशन कोतमा में आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग का कार्य किया जा रहा है।विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे चल रहे टीकाकरण केन्द्र मे कोरोना वालेंटियर नाजिर खान व ज्ञान सिंह द्वारा सहभागिता कर उपस्थित लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया जिसमें बीएमओ डॉ दीवान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोतमा कोरोना वालेंटियर प्रतिभा साहू के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक कुआँ के सामने सामाजिक दूरी बनाने हेतु चिंहांकन किया गया ।विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बैहाटोला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कोरोना वालेंटियर प्रभा महरा एवं प्रेमवती पाव के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।कोरोना वालेंटियर चंद्रिका प्रसाद बैरागी द्वारा किल कोरोना अभियान में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed