नगर पालिका परिषद धनपुरी के सभी वार्ड का निरीक्षण किया गया
शहडोल। जिलेेे के लोकप्रिय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुहागपुर श्री शेर सिंह मीणा प्रशासक श्री धर्मेंद्र मिश्रा एवं तहसीलदार भरत सोनी जी के मार्गदर्शन में कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए वार्ड क्रमांक 1,2,17,18 में स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रवि करण त्रिपाठी एवं धनपुरी थाना प्रभारी के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के घर घर जाकर उन्हें समझाइश दी गई कि घर से ना निकले घर पर ही रहे एवं उनके स्वास्थ्य और दवाई की जानकारी ली गई।
एवं किसी प्रकार की समस्या के निराकरण एवं संपर्क हेतु टोल फ्री नंबर स्वयं सीएमओ साहब ने दिया तथा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन कार्य किया गया इस दौरान धनपुरी नगरपालिका के व्यक्तियों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु समझाइश दी गई तथा मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
तथा साबुन सैनिटाइजर से हाथ धोने की अपील बार-बार की जा रही है तथा नगर पालिका धनपुरी के उपयंत्री श्री मनोज श्रीवास्तव एवं स्वच्छता विभाग के श्री भरत शरण सिंह एवं वार्ड प्रभारी रुपेश शर्मा आशीष तिवारी विनोद रजक विक्रम सिंह प्रकाश कुशवाहा तथा नगर पालिका परिषद धनपुरी कीपूरी टीम मौजूद रही।