कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए ईद का त्यौहार घर पर ही मनाए जाने हेतु निर्देश देने पुलिस प्रशासन पहुंचा मस्जिदों में
कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए ईद का त्यौहार घर पर ही मनाए जाने हेतु निर्देश देने पुलिस प्रशासन पहुंचा मस्जिदों में
कटनी ॥ रमजान का पवित्र माह समाप्त होने की ओर है और शीघ्र ही ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाना है उक्त अवसर पर मस्जिदों में भीड़ एकत्र ना हो एवं कोरोना संक्रमण से सभी को बचाने के लिए कैमोर में एसडीएम विजयराघव गढ़ सुश्री प्रिया चंद्रावत , टी आई कैमोर अरविंद जैन एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा नगर की 5 मस्जिदों एवम दो ईदगाह के प्रमुख से आज अंजुमन इस्लामिया मस्जिद के पास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात कर निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी (भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस द्वारा बताया गया कि आगामी ईद में सभी लोग अपने घरों से ही नमाज को पढ़ें, केवल मात्र पांच व्यक्ति मस्जिद ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद पर नमाज के लिए उपस्थित हो सकते हैं, बाकी सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढ़कर ईद को मनाएं और अपने संपूर्ण परिवार , समाज को कोरोना संक्रमण से भी बचाएं। इस अवसर पर कैमोर सदर हाजी गुलाम भाई, पेश इमाम मोहम्मद तनवीर, नायब सदर हाफिज इदरीश फारूक अहमद गुलाम अहमद रजा एवं फिरोज उपस्थित रहे मुस्लिम समुदाय के उक्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने पुलिस एवं प्रशासन को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि आगामी ईद पर्व पर मस्जिदों में भीड़भाड़ एकत्र नहीं होने देंगे और घर पर ही नमाज़ पढ़े जाने के लिए सभी को पाबंद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते ईद पर कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए पर मनाए जाने हेतु पुलिस और प्रशासन द्वारा एहतियातन पूर्व से ही सभी को इस तरह की समझाइश दी गई है ।