ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी” के निर्देश पर आशा सहयोगी एवं कोरोना वॉलिंटियरो के द्वारा कोविड-19 टेस्ट का कैंप लगाया गया

संतोष कुमार केवट 9109348739
अनूपपुर! विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़ियारास में जय भारत स्कूल के पास ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी”के निर्देश पर आशा सहयोगी एवं कोरोना वालेंटियर के द्वारा covid-19 टेस्ट का कैंप लगाया गया! जिसमें लगभग 77 लोगों का कोविड 19 टेस्ट हुआ तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया और दूरी बनाए रखने के लिए समझाया गया तथा टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया!
इस कैंप में ये रहे उपस्थित
ग्राम पंचायत मेंडियारास के रोजगार सहायक दयाराम कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी मधु सोनी आशा कार्यकर्ता सीमा सेन ए एन एम रामवती वर्मा,कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह संतोष कोल और समस्त ग्रामवासी।