लोकतंत्र के चौथे खम्भे और जन मत के निर्माताओं को मिला परिपूर्ण संघर्ष कें बाद पत्रकार भवन पत्रकार भवन के उद्घाटन पर वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया मार्गदर्शन,

0

लोकतंत्र के चौथे खम्भे और जन मत के निर्माताओं को मिला परिपूर्ण संघर्ष कें बाद पत्रकार भवन

पत्रकार भवन के उद्घाटन पर वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया मार्गदर्शन,

कटनी। लोकतंत्र के चौथे खम्भे और जन मत के निर्माता का लोकतंत्र में इनका अलग महत्व और पहचान है| अब जिले कें पत्रकार अपने कर्तव्यों को बखूबी से अंजाम देने कें लिए एक भवन कें नीचे अपनी लेखनी को और मजबूत बना सकेंगे !
जिले कें कई पत्रकार युद्ध क्षेत्र की तरह अपने काम पर लगे रहते है़ उनके लिए एक एक ललायित पल है़ ! लगभग 4 दशकों के बाद कटनी जिले के पत्रकारों को एक छत के नीचे बैठने पत्रकार भवन की सौगात मिली है‌। बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने के बाद अब सभी पत्रकार कालोनी के लिए जरूरी प्रयासों में जुट जाएं। उक्त आशय के विचार बीडी अग्रवाल वार्ड स्थित पत्रकार भवन के उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री कृष्णकांत अग्निहोत्री भोला बाबू, सुरेश सोनी ऋतुराज, लालजी शर्मा,अश्वनी बडगैंया, हेमदर्शन गौर ने व्यक्त किए‌। इससे पूर्व श्री अग्निहोत्री ने करतल ध्वनि के बीच रिबन काटकर पत्रकार भवन का शुभारंभ किया। विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों और पत्रकारों ने पूजन अर्चन किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्रदर्शन गौर के अस्वस्थ होने से उनका प्रतिनिधित्व अनुज हेमदर्शन ने किया।
अतिथियों का स्वागत कोर कमेटी मेंबर सत्यदेव चतुर्वेदी, संजय जैन, शैलेश पाठक,वंदना तिवारी, विवेक शुक्ला,अमर ताम्रकार, गिरीश श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, प्रेम सिंह, संजीव वर्मा ने मोती की माला से किया। पत्रकार अजय शर्मा, जितेंद्र जित्तू कोष्ट, नीरज वर्मा, अशोक वर्मा, रवि आरख, प्रकाश पटेल,नितिन रैकवार इत्यादि ने किया। इस मौके पर नारी शक्ति के रूप में उपस्थित पायल जोतवानी एवं आशुतोष शुक्ला का भी स्वागत पत्रकारों ने किया। पत्रकार भवन की सौगात मिलने पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में पत्रकार मुकेश तिवारी,आशीष रैकवार,भवानी तिवारी, लीलाधर जाटव, अन्नू शर्मा, विकास बर्मन , नितिन रैकवार, अरविंद गुप्ता, जितेंद्र राय, नीतू जैन, सुनील यादव,रोहित सेन, हीरा विश्वकर्मा, पिंटू चतुर्वेदी,अनुराग त्रिसोलिया, रवि देवानी, हसन रसीद, असलम खान,शकील खान, प्रभाकर सिंह, सचिन तिवारी, मनोज मखीजा, राहुल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी रही।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed