युवा समाज सेना ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0

मानपुर। मध्य प्रदेश युवा समाज सेना के कार्यकर्ता गत दिवस उमरिया जिले के एसपी ऑफिस में पहुंचकर चिल्हारी में एक आरआई से प्रताडि़त युवती के मामले को निष्पक्ष जांच कराने की आवाज उठाई साथ ही संगीता साहू निर्दोश है जैसे नारे भी लगाए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों में चिल्हारी आर आई ने रात में शराब के नशे में सामने रह रही संगीता साहू नाम की युवती जिसका पति घर से बाहर था, इस बात का फायदा उठा कर के रात में न सिर्फ दरवाजा खटखटाया बल्कि दरवाजा ना खोले जाने पर जोर-जोर से पत्थर भी बरसाए, महिला संगीता साहू ने डर कर आस-पड़ोस के लोगों को फोन करना शुरू किया जब पड़ोसी लोग मौके पर पहुंचे तो पास की झाडिय़ों में छिप गया और बहुत ज्यादा ढूंढने पर आर आई पकड़ा गया, जिससे डायल हंड्रेड पुलिस द्वारा बुला करके मामला शांत कराने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा चौकी में आकर आगे की कार्रवाई करवाने का आश्वासन देकर के चले गए दूसरे दिन महिला चौकी गई जहां पर उससे खाली पेपर में साइन करा लिया गया और उल्टा महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
जब यह बात महिला को पता चली तो यह इस घटना से आहत हुई। पूरा चिल्हारी क्षेत्र पुलिस छानबीन में तब्दील हो गया और उन समस्त लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस अपने बल का उपयोग की एवं प्रशासनिक दबाव के चलते उस निर्दोष महिला के साथ बदसलूकी का व्यवहार भी किया गया । मध्य प्रदेश युवा समाज सेना उस महिला के साथ हुई अभद्रता एवं असामाजिक घटना के विरोध में जिला उमरिया के एसपी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ता जमा होकर आर आई को बर्खास्त करने की मांग की साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा किसी महिला के साथ ना हो इस पर कड़ा रुख अपनाने की भी मांग की। मध्य प्रदेश युवा समाज सेना के कार्यकर्ता यह स्पष्ट रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रशासनिक सेवा में कार्य कर रहे लोग अपने पद का दुरुपयोग करेंगे एवं किसी महिला के साथ गलत दृष्टिकोण से दुव्र्यवहार करेंगे तो आम गरीब जनता का क्या हाल होगा यह घटना अपने जिले की सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली घटना है इसमें आरोपी आर आई जैसे पद में रहते हुए रात के नशे में इस तरह की घटना को अंजाम दिया तो सामान्य नागरिक इस व्यवहार से क्या प्रेरणा लेंगे । युवा समाज सेना के कार्यकर्ता ने चेतावनी देते हुए कहा अगर इस मामले में आर आई के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई एवं संगीता साहू को न्याय नहीं मिला तो समस्त प्रदेश के युवा समाज सेना के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के पास जाकर के इस घटना की निंदा करेंगे एवं जब तक उसको न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। ज्ञापन सौंपते समय युवा समाज सेना संगठन प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, मानपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष असगर हुसैन, रवि नामदेव, रजनीश चौधरी, निखिल चौधरी एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed