विधायक ने किया ग्राम पंचायत छादा कला में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण

उमरिया। जनपद पंचायत करकेली अंर्तगत ग्राम पंचायत छादा कला में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 2 का शुभारंभ किया गया है। विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ग्राम छादा कला के निवासियों के लिए यह एक गौरव का क्षण है कि यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र खुल गया है अब हमारे बच्चों को भरपूर में मात्रा में पोषण आहार मिलेगा और साथ ही उनकी शिक्षा प्रथम चरण में शुरू होगा। साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी भरपूर पोषण आहार की व्यवस्था भी आंगनवाड़ी के माध्यम से की जाएगी। उक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत छा दा कला के सरपंच अमर सिंह, हरवंश सिंह, राजेश अग्रवाल, विनोद सिंह, अशोक दाहिया, जगन सिंह, ग्राम पंचायत छादा कला के सचिव राजेन्द्र सिंह और रोजगार सहायक गोवरधन यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।