…प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी आदिशक्ति की भक्ति में डूबा रीठी, दुल्हन सा सजा नगर, प्रतिदिन हो रहे धार्मिक आयोजन
…प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
आदिशक्ति की भक्ति में डूबा रीठी, दुल्हन सा सजा नगर, प्रतिदिन हो रहे धार्मिक आयोजन
रीठी/कटनी।। पूजा-अर्चना, आराधना व उपासना का महापर्व नवरात्रि रीठी में बड़े ही भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं पंडालों में विराजमान मातारानी के दरबार भी किसी राजमहल या भव्य मंदिर से कम नजर नहीं आ रहे हैं। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से जगमगा रहे दुर्गा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। नगर में करीब एक दर्जन स्थानों पर मातारानी की भव्य मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं गोल बाजार प्रांगण में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे रामचरित मानस गान प्रतियोगिता में क्षेत्र की मंडलियां द्वारा भी बढचढ कर हिस्सा लिया जा रहा है। बताया गया कि हर वर्ष होने वाले रामलीला कार्यक्रम पर कोरोना महामारी ने ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद कमेटी द्वारा रामलीला मंच पर ही प्रतिदिन क्षेत्र की मंडली द्वारा रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जो शाम सात बजे से प्रारंभ हो जाती है और देर रात तक चलती है। बताया गया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाली मंडली को कमेटी द्वारा दशहरा के दिन नगर राशि व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
मातारानी की भव्य महाआरती सोमवार को
नगर में जगह-जगह स्थापित मातारानी के दरबार में प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं ढोलक-मंजीरे के साथ माता की भक्तें हो रहीं हैं तो कहीं साउंड सिस्टम के साथ गरबा नृत्य का शानदार आयोजन किया जा रहा है। सोमवार की पूर्व संध्या में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर गोल बाजार दुर्गोत्सव समिति द्वारा स्थापित की गई बड़ी माई की भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है। वहीं सोमवार को ही नगर की खेर माई, छोटे दिवाले व न्यू कालोनी दुर्गा मंदिर में भी मातारानी की भव्य महाआरती का कार्यक्रम रखा गया है। दुर्गोत्सव समितियों द्वारा सभी भक्तों से महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।