जमुनिया में हुआ महाआरती का आयोजन
जमुनिया में हुआ महाआरती का आयोजन
रीठी/कटनी।। शारदेय नवरात्र पर्व की रीठी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी धूम मची हुई है। मां जगत जननी की पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रीठी जनपद की ग्राम पंचायत जमुनिया में स्थापित मातारानी के दरबार में नवरात्र पर्व के चौथे दिवस मां दुर्गा उत्सव समिति जमुनिया के द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें 108 दीप से मातारानी की आरती उतारी गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तजनों को मातारानी के भोग का वितरण किया गया। भव्य महाआरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालूओं ने मातारानी की आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया।