नीले रंग की ट्राली में लाल रंग का पेंट कर ट्राली को बेचने की फिराक में था आरोपी , चोरी गई ट्रैक्टर की ट्राली को कैमोर पुलिस ने किया बरामद
नीले रंग की ट्राली में लाल रंग का पेंट कर ट्राली को बेचने की फिराक में था आरोपी , चोरी गई ट्रैक्टर की ट्राली को कैमोर पुलिस ने किया बरामद
कटनी ॥ चोरी गई ट्रैक्टर की ट्राली को बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि 10 और 11 अक्टूबर की दरमियानी रात ग्राम संगवारा में महेंद्र कुमार पटेल के घर के बाहर खड़ी ट्राली के अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया था !
चोरी किए जाने पर थाना कैमोर में अपराध क्रमांक 354/21 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया !
टीआई कैमोर अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडे , सहायक उपनिरीक्षक जयराम साकेत, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल आरक्षक सनिल, शिव एवं अंजनी के द्वारा चोरी गई ट्रैक्टर की ट्राली कीमती ₹120000 को सुशील पटेल पिता मेवा लाल पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम खरखरी थाना विजयराघवगढ़ को पकड़ा गया !
आरोपी सुशील पटेल ने बताया कि उसने अपने एक पुराने ट्रैक्टर से ग्राम संगवारा जाकर एक घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली को ट्रैक्टर से जोड़कर चोरी कर पहरहाई सलैया के हार में छिपा दी थी और नीले रंग की ट्राली में लाल रंग का पेंट कर दिया था और ट्राली को बेचने की फिराक में था!
आरोपी के ऊपर पूर्व में भी अपराध दर्ज
सुशील पटेल निवासी ग्राम खरखरी थाना विजयराघवगढ़ महिला थाना कटनी में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में अपराध क्रमांक 16/ 2021 धारा 376 , 2 (एन) , 450, 506 भारतीय दंड विधान में करीब 3 माह बाद कटनी जेल से कुछ दिनों पूर्व रिहा हुआ है और चोरी की घटना को अंजाम दिया। ट्राली चोरी की रिपोर्ट मिलते ही कैमोर टी .आई. अरविंद जैन और उनकी टीम ने त्वरित करवाई कर ट्राली को बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।