आंगनवाड़ी में हुआ कन्याओं का पूजन

0

आंगनवाड़ी में हुआ कन्याओं का पूजन

कटनी ॥ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और लाडली लक्ष्मी योजना के तहत नवरात्र पर्व पर आंगनवाड़ी केंद्र बंजारी नई बस्ती में कन्याओं का पूजन कर भोजन खिलाया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला एवं बाल विकास परियोजना के मार्गदर्शन में 51000 कन्याओं के पूजन करना सुनिश्चित किया गया है। इसी तारतम्य में विजयराघवगढ़ महिला बाल विकास परियोजना के गुड़ेहा सेक्टर अंतर्गत ग्राम बंजारी नई बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में उत्साह से कन्या पूजन हुआ। कलश स्थापन के साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर मनोरमा श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा त्रिपाठी, सहायिका नीलू कोरी द्वारा कन्याओं के पैर पखारे गए और उन्हें तिलक रोरी लगा कर पूजा की गई। इसके उपरांत कन्याओं को भोजन कराया गया और लोगों को बालिकाओं के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। पर्यावरण संरक्षण, कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी उपस्थित महिलाओं, किशोरियों को प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed