राजस्व सेवा अभियान का हुआ आयोजन ,बी 1 का किया गया वाचन
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा
राजस्व सेवा अभियान का हुआ आयोजन ,बी 1 का किया गया वाचन
तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में
रविवार को राजस्व सेवा अभियान के तहत विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें फौती नामांतरण, बी 1 वाचन, नाम सुधार जैसे अन्य राजस्व समस्याओं का निराकरण किया गया एवं उज्जवला 2.0 के बहुत नवीन गैस कनेक्सन के लिए आवेदन प्राप्त किए गए ग्राम पंचायत से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण किए गये एवं आयुष्मान कार्ड पंचायत द्वारा निशुल्क वितरित कराए गए इस दौरान आर आई बाल्मीक साकेत, पटवारी प्रमोद माँझी, सचिव सतानंद शर्मा तीरथ पुरी, दिगम्बर शर्मा एवं गैस वितरक तथा गाँव के लोग मौजूद रहे।