विलासा इंटरनेशनल में 7 दिनों तक होगा पंजाबी फूड फेस्टिवल का आयोजन

बुढार। विलासा इंटरनेशनल होटल बुढार में 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पंजाबी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा । इस आयोजन में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन के लिए मशहूर पंजाबी व्यंजनों और पकवानो की वृहद श्रृंखला नगर के लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया और सराहना भी की। होटल विलासा इंटरनेशनल के संचालक राजेश कुमार चमडिय़ा बताया कि समस्त नगरवासियों ने मिलकर हमारे प्रतिष्ठान में चल रहे पंजाबी फूड फेस्टिवल में जरूर पधारे। इस फ़ूड फेस्टिवल में सात दिन सात प्रकार के स्वाद वाले व्यंजनों को परोसा जायेगा। जिसमें तरह-तरह के पंजाबी व्यंजन शोरबा स्टार्टर मेन कोर्स ब्रेड डेजर्ट लाइव काउंटर रखे गए थे। हम हमारे प्रतिष्ठान विलासा इंटरनेशनल बुढाऱ में निरंतर ऐसे प्रोग्राम करते रहेंगे, जिससे लोग पूरे भारत के हर तरह के स्वाद को बुढ़ार में रहकर ही ले पाएंगे। उल्लेखनीय है कि विलासा इंटरनेशनल अपनी शानदार मेहमान नवाजी और व्यवस्थाओं के लिए के पूरे विंध्य में अलग पहचान बना चुका है।