नवरात्रि के पावन पर्व पर बच्चों को पुस्तक, वस्त्र किए वितरित

शहडोल। बनवासी विकास परिषद जिला सचिव सरदारी लाल कोल एवं नगर मंत्री महिला मोर्चा भाजपा श्रीमती कलावती कोल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर संभागीय मुख्यालय से सटे कोटमा गांव में श्री खेरबाबा नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा उत्सव प्रांगण पर बच्चों को कॉपी, पुस्तक बांटे गए, साथी ग्राम पंचायत जमुई माता रानी के दरबार में पहुंचकर कन्याओं को कॉपी, पेंसिल एवं वस्त्र का वितरण भी किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डब्लू जायसवाल, मोहन साहू, प्रशांत सिंह परिहार, जय सिंह तोमर एवं कोटमा से प्रकाश जायसवाल, सुशील जायसवाल, प्रशांत जायसवाल एवं लल्लू बैगा उपस्थित रहे।