मंदिर में फांसी के फंदे में झूलता मिला युवक का शव
मंदिर में फांसी के फंदे में झूलता मिला युवक का शव
कटनी ॥ कुठला थाना क्षेत्र बिलहरी परोहा पिपरिया स्थित कालका मंदिर मे एक युवक का शव मंदिर के घंटे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला घटना के संबंद्ध मे तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पंचनाम कार्यवाई करते हुए शव को परीक्षण के लिए भेजा , परीक्षण उपरांत शव को कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया! पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है वहीं परिजनों ने हत्या हत्या का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है!इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी चौकी अंतर्गत परौहा पिपरिया गांव स्थित महाकाली के कालका मंदिर (मढिय़ा) के घंटा में मोनू पिता बराती लाल यादव (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी गांव मे जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। युवक को लोगों ने रात एक बजे तक देवी प्रतिमा विजर्सन जुलूस में देखा था। रविवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंंचे तो घंटा के एंगल में नायलोन की रस्सी से लटके मोनू का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लंकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को परीक्षण के लिए भेजा दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। बिलहरी चौकी प्रभारी के.के.पटेल ने बताया कि युवक को लोगों ने रात एक बजे तक मंदिर के पास ही देखा था। जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक ने रात में भंडारे का प्रसाद भी लिया था। चौकी प्रभारी के अनुसार विवेचना के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।