नमक गोदाम के पीछे सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार रुपए के लेनदेन को लेकर की गई थी युवक की हत्या
नमक गोदाम के पीछे सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार
रुपए के लेनदेन को लेकर की गई थी युवक की हत्या
कटनी । माधव नगर थाना अंतर्गत गांधी मार्केट में नमक गोदाम के पीछे 17 अक्टूबर की सुबह खैबर लाइन निवासी सुशील उर्फ भोजा ठारवानी की खून से लथपथ लाश मिली थी जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज खेड़िया के मार्गदर्शन व सीएसपी शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधव नगर विजय विश्वकर्मा ने मुखबिर की सूचना पर हिमांशु पृथ्यानी को गिरफ्तार किया गया जिसे आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया था। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार पूछताछ में हिमांशु ने पुलिस को जानकारी मे बताया कि रुपयों के लेन-देन पर उसने अपने एक अन्य साथी श्याम पोपटानी के साथ मिलकर भोजा के चेहरे पर पत्थर पटक कर हत्या करना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया वही घटना मे उपयोग की गई एक मोटर सायकल को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है़ ! हिमांशु के साथ घटना को अंजाम देने वाला आरोपी श्याम पोपटानी अभी फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, उप निरीक्षक एम एल करण, पंकज शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक छेदीलाल, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, गणेश दत्त मिश्रा, आरक्षक शिव कुमार, रविंद्र चौबे, ओम शिव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।