स्मृति शहीद दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
स्मृति शहीद दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
कटनी ॥ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर स्मृति शहीद दिवस के संबंध में परेड निकाली गई! पुलिस ग्राउंड पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर शोक परेड की सलामी ली। बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिवारीजन को सम्मानित भी किया। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं। इस अवसर पर पुलिस पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया , नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला सहित सभी थाना के थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी रही! स्मृति दिवस पर कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में शस्त्र झुके थे। वहां शहीदों की अमर गाथाएं गूंज रही थीं। शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।