शहडोल में नपा अध्यक्ष ने किया कुम्हारों को कर मुक्त @ दिये बेचने पर नही लगेगी बैठकी
शहडोल। नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली के उपलक्ष्य में कुम्हारों द्वारा लगाये जाने वाली दीपक कलश व अन्य मिट्टी से बने सामग्री की दुकानों से कोई भी बैठकी नहीं वसूली जायेगी। इसके लिए विभाग द्वारा वसूली ठेकेदार को भी निर्देशित कर दिया गया है। इसके साथ ही अध्यक्ष ने समस्त जनता से अपील की है कि पर्यावरण की दृष्टि एवं छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के कलश, दीपकों की ही खरीदी करें और अपने साथ-साथ इन सभी को त्यौहार मनाने लायक सुदृढ़ बनायें।