शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय ट्रायल सम्पन्न
अनूपपुर। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में दो दिवसीय जिलास्तरीय ट्रायल सम्पन्न हो गया। विदित हो कि कल 25 अक्टूबर 2021 को संस्था स्तर पर सभी महाविद्यालयों ने चयन प्रक्रिया आयोजित की थी और उसमें सफल प्रतिभागियों को 26 अक्टूबर को जिलास्तरीय ट्रायल में भाग लेने का अवसर मिला। इस चयन प्रक्रिया में जिले के सभी रासेयो इकाईयुक्त महाविद्यालयों के वालंटियर्स ने प्रतिभागिता की। कुल प्रतिभागियों में 8 का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले ट्रायल के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागियों के नाम 27 अक्टूबर को सार्वजनिक किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों ने
महाविद्यालय परिसर की सफाई करते हुए उसे प्लास्टिक मुक्त बनाया और इसके बाद जिला संगठक डॉ. परमानन्द तिवारी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। दूसरे चरण में NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट अजयराज सिंह राठौर ने प्रतिभागियों का परेड कराया और उनका शारीरिक परीक्षण किया। तीसरे चरण में प्रो.प्रीति वैश्य और डॉ. तरन्नुम सरवत ने सांस्कृतिक गतिविधियों का परीक्षण किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठक डॉ. परमानन्द तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. तिवारी ने कहा कि यह युवाओं के लिए एक विशेष अवसर है और इससे उन्हें बेहतर एक्सपोजर मिलेगा जो उनके कैरियर को भी नई दिशा एवं गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन इस सुदूर जनजातीय अंचल के लिए एक बड़ा अवसर है और इनसे यहाँ के युवाओं में गतिशीलता आएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, संगीता बासरानी, डॉ. पंचम सिंह कावड़े, प्रो. शाहबाज़ खान, प्रो. विनोद कुमार कोल उपस्थित रहे।