हथपुरा पंचायत में बही भ्रष्टाचार की बयार 

0

अनुपयोगी निर्माण करा शासन के राशि की खेली होली 

ठण्डे बस्ते में पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच 

(अनिल तिवारी)
उमरिया। जिले की बिरसिंहपुर पाली जनपद की ग्राम पंचायतों में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। ऐसे में अब जबकि पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है और कोविड के कारण चुनाव नहीं हो पाये, ऐसे में इस तिकड़ी को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है। ग्राम पंचायत हथपुरा में पहले ऐसे तमाम काम कराए गए, जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं, ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना हिस्सा तो ले लिया पर ये निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं।
इंजीनियर को मिली थी जांच
मनरेगा के काम मशीनों के उपयोग की खबर है, सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत हथपुरा में फर्जी मस्टर भरे गये हैं, शिकायतों के बाद जनपद से जांच के आदेश दिये गये, लेकिन जांच भी ठण्डे बस्ते में चली गई, ग्राम पंचायत हथपुरा में विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल निर्माण नहीं हुआ था, जिसकी जांच विभागीय जिम्मेदार ने इंजीनियर को दी, लेकिन उक्त जांच का क्या हुआ यह तो इंजीनियर साहब ही जाने।
मछली शेड में भी भ्रष्टाचार
 ग्राम पंचायत हथपुरा में सरपंच-सचिव की मनमानी से भ्रष्टाचार में किसी से कम नहीं है। ग्राम पंचायत हथपुरा में मत्स्य विभाग से 2 लाख 50 हजार के आस-पास के 6&2.50 मीटर के तीन चबुतरा निर्माण और सेड निर्माण किया गया है, बिना सोचे-विचारे मछली बाजार को बेहद घटिया तरीके से बनवाकर बजट को चूना लगया गया है। इस हाट बाजार का आज तक उपयोग नहीं हो सका है। यहां बेसहारा मवेशियों का डेरा जमा रहता है, चर्चा है कि यहां बैठकर जुआ खेलने और शराब पीने वालों की आवाजाही बनी रहती है।
यात्री प्रतिक्षालय के नाम पर खेल 
ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण होना था, मजे की बात तो यह है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने निर्माण शुरू करने से पहले ही बिल लगाकर राशि का आहरण कर लिया, अगर उक्त निर्माण की जांच की जाये तो, पूरे भ्रष्टाचार से खुलासा हो सकता है, यात्री प्रतिक्षालय में गेट-जाली, पेवर ब्लाक, पशु अवरोधक पाईप , टाइल्स, स्टील कुर्सी सहित मुरूम के नाम पर ही 86 हजार 752 रूपये का भुगतान कर दिया, चर्चा है कि स्टील कुर्सी में ही हजारों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है, निर्माण की अगर जांच हुई तो, बड़े भ्रष्टाचार से पर्दा उठ सकता है।
निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी 
ग्राम पंचायत हथपुरा में बीते वर्षाे में हुए निर्माण कार्याे की जांच अगर जिला पंचायत की जांच टीम द्वारा की जाये तो, वर्षाे से पंचायत में बंद पड़े भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर आ सकता है, साथ ही जनपद से पूर्व में हुई शिकायतों और जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया जाये तो, जांच अधिकारी भी नपते नजर आयेगें, चर्चा है कि क्योंकि जनपद ने भी जांच उन्हीं को बीते वर्षाे के दौरान दी, जो खुद इस भ्रष्टाचार की गंगा में गोते लगा चुके हैं। जागरूक लोगों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत हथपुरा में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।
इनका कहना है…
हथपुरा पंचायत का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर निर्माण से पहले इस तरह से बिल निकाला गया है तो, गलत है, जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 
अनिल इनवाती 
सहायक यंत्री 
जनपद पंचायत, बिरसिंहपुर पाली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed